बजट सत्र दौरान महिला दिवस पर होगा खास कार्यक्रम

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 12:51 PM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय): हरियाणा सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को गरिमापूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया है। एक ओर हरियाणा विधानसभा के चल रहे बजट सत्र की इस दिन की सदन की कार्रवाई का संचालन महिला सदस्यों द्वारा किया जाएगा, तो वहीं दूसरी ओर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा चंडीगढ़ के सैक्टर-18 में सायं 6 बजे से अपराजिता, 2021 नाम से एक दिवसीय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में जाने-माने नाटककार डा. महेश कुमार द्वारा ‘कितने चेहरे, कितने मुखौटे’ नाटक की प्रस्तुति की जाएगी। इसके अलावा महिला सशक्तीकरण पर लघु नृत्य, देवी अराधना, रागिनी व हरियाणवी लोकनृत्य भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। उन्होंने बताया कि टैगोर थिएटर में दर्शकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static