हरिद्वार में कुंभ को लेकर चलाई गई विशेष रेलगाड़ियां, इन ट्रेनों का होगा फरीदाबाद में ठहराव

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 12:20 PM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : हरिद्वार में कुंभ के मद्देनजर रेलवे रेलगाड़ियों की सुविधा शुरु की है। इसके लिए कुछ ट्रेने चलाई गई है और इन ट्रेनों के चलने के दिन निर्धारित कर दिए है। इनमें एक स्पेशल ट्रेन पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के बीच चलेगी, जिसका फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर दोनों ओर का ठहराव दिया गया है। इससे की फरीदाबाद के लोगों को कुंभ जाना आसान हो जाएगा।

कोविड-19 को लेकर बंद की गई ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा है। उनका रुट भी बढाए जा रहे है। रेलवे ने कुंभ के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को चलाया है। इनमें पुरी से ऋषिकेश तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन का फायदा फरीदाबाद के लोगों को भी मिल सकेगा, क्योंकि यह ट्रेन फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर दोनों ओर से रुक कर चलेगी। इस ट्रेन को 27 जनवरी की रात को पौने नौ बजे पुरी से चलाया जाएगा, जो तीसरे दिन रात 10 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। 30 जनवरी सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यह ट्रेन पुरी के लिए चल देगी। दोनों शहरों के बीच यह ट्रेन 62 स्टेशनों पर रुक कर चलेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static