हरियाणा में नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर, अब दो और लोगों की गई जान (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 10:04 AM (IST)

करनाल : करनाल इन्द्री रोड पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां कार चालक ने दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना देर रात की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक करनाल इन्द्री रोड पर गांव जनेसेरो के पास मुरथल से छह व्यक्ति वरना कार में सवार होकर इंद्री आ रहे थे जैसे ही वह गांव जनेसेरो    के पास पहुंचे तो वह शौच इत्यादि के लिए उतरकर कार के पीछे खड़े हो गए। तभी पीछे से तेज गति से आ रही स्विफ्ट गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मनीष व सोहेल की मौत हो गई। जबकि उनका एक अन्य साथी घायल हो गया है। दूसरी कार में भी सवार लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं घायलों को इंद्री अस्पताल में पहुंचाया गया है और दोनों ही मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है। मृतक मनीष इंद्री के गांव चन्दसमन्द का रहने वाला था, वहीं सोहेल लाडवा के बपदा का रहने वाला था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static