Sonipat Accident: सोनीपत में तेज रफ्तार थार का कहर, स्कूटी सवार 2 महिलाओं को मारी टक्कर, हालत गंभीर
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 03:13 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक): सोनीपत में एक बार फिर तेज रफ्तार थार वाहन ने दो महिलाओं को टक्कर मार दी, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह थार बिना नंबर की थी और उस पर सत्ता पक्ष बीजेपी की झंडी लगी हुई थी। घटना सोनीपत के टीका राम गर्ल्स कॉलेज के पास हुई।
सूचना के अनुसार, कालूपुर चुंगी से शहर की ओर आ रही स्कूटी पर ज्योति नामक महिला ड्राइविंग कर रही थी और पीछे सरस्वती बैठी थी। इसी दौरान तेज रफ्तार थार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिलाओं को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने थार वाहन को कब्जे में ले लिया है, जबकि वाहन में सवार युवक मौके से फरार हो गया है। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है और फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की भी अपील की है।
इस मामले को लेकर पुलिस प्रवक्ता रवींद्र कुमार ने बताया कि सिटी थाना पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)