खेल मंत्री संदीप सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 07:27 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह को पूर्व मंत्री जसविंदर सिंह संधू के पुत्र हरकीरत संधू द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। खेल मंत्री को यह धमकी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से दी गई है। संदीप सिंह के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पहले भी आरोपी पर धमकी देने के मामले हैं दर्ज

 

खेल मंत्री के भाई विक्रम सिंह ने थाना सदर पेहवा में शिकायत देकर बताया कि संदीप सिंह को व्हाट्सएप पर एक स्क्रीन शॉट मिला है, जोकि पूर्व मंत्री जसविंदर सिंह के बेटे द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई धमकी का है। विक्रम सिंह ने पुलिस को बताया कि पिहोवा नगरपालिका चुनाव के दौरान भी हरकीरत उनके परिवार को धमकी दे चुका है। यही नहीं उसके खिलाफ पहले भी जान से मारने की धमकी देने के मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि न सिर्फ हरकीरत बल्कि उनका पूरा परिवार इस तरह की हरकतें पहले भी कर चुके हैं। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूर्व मंत्री के बेटे हरकीरत संधू के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 व आईपीसी की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static