भिवानी में तेंदुआ दिखने से इलाके में मचा हड़कंप, प्रशासन ने लोगों को सचेत रहने की दी हिदायत
punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 07:21 PM (IST)

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले में खानक से तोशाम मार्ग पर बीती रात करीब पौने 9 बजे सड़क किनारे एक तेंदुआ देखा गया। वह पेड़ों की झाड़ियों में बैठा हुआ था। इस दौरान वहां गुजरने वाले एक गाड़ी चालक ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं इसकी सूचना वन्य जीव प्राणी विभाग को भी गई। जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए टीमों को भी रवाना कर दिया गया। साथ ही लोगों को अलर्ट रहने के लिए हिदायत दी गई।
वहीं वन्य निरीक्षक परमजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में हिसार मुख्यालय को भी सूचना दी गई है ताकि तेंदुए के बारें पता कर उसे सुरक्षित पकड़ा जा सके। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि खानक पहाड़ में खनन क्षेत्र के पास ही वन आरक्षित क्षेत्र भी है। इस इलाके में तेंदुआ हो सकता है। इस घटना से ग्रामीणों में काफी भय है और वह घबराए हुए हैं। इस मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने मामले का त्वरित संज्ञान लिया। उन्होंने पटवारियों को आसपास के गांव तोशाम, बागनवाला, खानक, डाडम, पिंजोखरा, रतेरा में तुरंत प्रभाव से मुनादी करवा करवाने का भी निर्देश दिया। साथ ही लोगों को सावधान रहने की भी हिदायत दी गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)