SRS के चेयरमैन अनिल जिंदल को जेल में हुआ सीने में दर्द, पहुंचे अस्पताल
punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 05:04 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद रियल एस्टेट, जूलरी के कारोबार से जुड़े एसआरएस ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयमरैन अनिल जिंदल को सीने में दर्द की शिकायत पर मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
इस मामले में अस्पताल के सीएमडी SS बंसल का कहना है कि सीने में दर्द की शिकायत के चलते जिंदल को अस्पताल लाया गया है, उनके सारे टेस्ट किए जा चुके हैं। जिसके चलते उन्हें भर्ती किया गया है और डाॅक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है।