सिंघु बॉर्डर पर चढूनी ने की राज्य स्तरीय मीटिंग, बोले- मांगे पूरी होने तक आंदोलन रहेगी जारी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 03:38 PM (IST)

सोनीपत: 26 नवंबर 2020 को 3 कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर शुरू हुआ किसान आंदोलन और अन्य मांगों पर आकर अटक गया है। आज किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने आज सिंघु बॉर्डर पर राज्य स्तरीय मीटिंग की हालांकि आज संयुक्त किसान मोर्चा की आपातकाल बैठक होनी थी जिसको अब स्थगित कर दिया गया है।
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की होने वाली बैठक को रद्द कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ से हमें कोई भी बातचीत के लिए न्योता नहीं दिया गया, जबकि केंद्र सरकार की तरफ से हमें एक कॉल आई थी। उन्होंने कहा कि आज 5:00 बजे मुख्यमंत्री से मुलाकात हो सकती थी, लेकिन उसको भी टाल दिया गया है।
चढूनी ने स्पष्ट कर दिया कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक एमएसपी की गारंटी पर कानून नहीं बन जाता। इसके साथ ही किसान आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे रद्द किए जाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

श्री अकाल तख्त साहिब का स्थापना दिवस, जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने की नौजवानों को अपील

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति

विदेशी मुद्रा भंडार 2.73 अरब डॉलर बढ़कर 593.323 अरब डॉलर पर