कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का बयान, 'भारत में बिजली की कमी नहीं, प्रदेश में है पैसे की कमी'

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 03:50 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक़ में परिवेदना समिति की बैठक में समस्याएं सुनने पहुंचे कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश में बिजली की कमी नहीं है, 24 घण्टे बिजली दी जा सकती है, लेकिन प्रदेश में पैसे की कमी की वजह से बिजली की आपूर्ति नही हो पा रही, लेकिन आने वाले पांच सालों में सभी कठिनाइयों को दूर कर लिया जाएगा। वहीं यहां उन्होंने कलानौर की मार्केट कमेटी के सचिव को टोकन ना देने की शिकायत के चलते सस्पैंड कर दिया।

PunjabKesari, statement, agriculture, minister

इनेलो से भाजपा में आए नेताओं को लेकर उन्होंने कहा कि इनेलो से आने वाले नेता साफ छवि के हैं और किसी पर कोई दाग नहीं है। वहीं इस दौरान उन्होंने 15 समास्याएँ सुनी जिसमें बिजली, पानी व पुलिस से संबंधित शिकायतें थी। इस दौरान कलानौर मार्किट कमेटी के सचिव रविन्द्र के खिलाफ टोकन ना देने की शिकायत आई, जिस पर मंत्री ने कार्यवाही करते हुए सस्पैंड करने के आदेश दे दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static