हरियाणा में लगेगी सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा, जेजेपी नेता ने किया ऐलान
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 09:03 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): मशहूर पंजाबी गायक सिद्धु मुसेवाला की प्रतिमा सिरसा जिले के डबवाली में स्थापित की जाएगी। जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला की पहल पर स्वर्गीय सिद्धू मुसेवाला की यह प्रतिमा अगले दो महीने में तैयार की जाएगी और डबवाली में उपयुक्त जगह पर स्थापित की जाएगी। दिग्विजय चौटाला ने इस सिलसिले में पिछले दिनों सिद्धु मुसेवाला के परिवार से मुलाकात की और उनसे प्रतिमा स्थापित करने की इजाजत ली।
सितंबर 2024 में प्रतिमा तैयार हो जाने पर सिद्धु के पिता बलकौर सिंह इसका अनावरण करेंगे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एक साधारण परिवार से सिद्धु मुसेवाला ने बेहद कम उम्र में अपनी मेहनत के दम पर पूरे देश और दुनिया में नाम कमाया जो सभी युवाओं के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि जहां सिद्धु मुसेवाला के गीत और उनका म्युजिक सदियों तक सुना जाएगा। वहीं डबवाली में उनकी प्रतिमा युवाओं को प्रेरणा देगी कि वे अपनी कला पर भरोसा करें और उसके दम पर अपने परिवार, गांव-प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।
दिग्विजय ने चंडीगढ़ स्थित इनसो कार्यालय पर इनसो पंजाब यूनिवर्सिटी इकाई व डीएवी कॉलेज इकाई की बैठक करके आगामी छात्र संघ चुनावों की तैयारियों की समीक्षा भी की। दिग्विजय ने कहा कि निरंतर छात्रों के बीच रहकर उनके बुनियादी मुद्दों के लिए काम करना ही इनसो छात्र संगठन की पहचान है और इसी नीति पर लगातार कार्य करने की वजह से ही पीयू के छात्रों ने लगातार दो बार इनसो को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाई है। दिग्विजय ने कहा कि आने वाले पीयू छात्र संघ चुनाव में इनसो जीत की हैट्रिक लगाकर एक नया आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज के छात्रों ने भी अनेक बार इनसो में विश्वास जताया है और उन्हें इनसो के जोश को देखकर पूरा विश्वास है कि इस बार डीएवी कॉलेज का जनादेश इनसो को प्राप्त होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)