STF को मिली बड़ी कामयाबी, दो आरोपियों को अवैध हथियार के साथ किया काबू
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 09:07 PM (IST)

अंबाला(अमन): शहर में अपराधियों का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस दौरान एसटीएफ ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 7 पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रिंस उर्फ पप्पू और नितिन उर्फ पोम्पी निवासी अंबाला के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर अमन बोंड गैंग से संबंध रखने वाले दो अपराधियों को पकड़ा है। ये दोनों आपसी रंजिश के चलते दूसरे लोगों से लड़ने के लिए बाहर से हथियार लेकर आए थे। पूछताछ में बताया कि दोनों ने बताया कि वह अंबाला छावनी में रहते है। प्रिंस के ऊपर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि पिस्टल मध्य प्रदेश से लाई गई थी। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।