पत्थर दिल मां ने 10 दिन की बच्ची को रेहड़ी पर छोड़ा, पुलिस ने PGI में करवाया दाखिल
punjabkesari.in Thursday, Apr 16, 2020 - 03:54 PM (IST)

राेहतक(दीपक): हरियाणा के रोहतक के नया पड़ाव में बेरहम पत्थर मां महज 10 दिन की बेटी को गली में खड़ी रेहड़ी पर छोड़कर गायब हो गई। आसपास की महिलाओं ने बच्ची को संभाला और चम्मच से दूध पिलाया। जिसके बाद इसकी सूचना शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को दी गई।
शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को पीजीआई भेज दिया, बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
नया पड़ाव काॅलोनी की गली में बुधवार काे एक बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। इस पर जब गली की महिलाओं ने बाहर आकर देखा, तो गली में खड़ी एक रेहड़ी पर शॉल में लिपटी हुई एक बच्ची मिली। जिसे उन्हाेंने गोदी में उठा लिया और चम्मच से दूध पिला कर उसकी भूख मिटाई।
बच्ची ने भी शायद यही सोचा कि मां की गोद है और मुस्कुराने लगी। लेकिन शायद उसे यह नहीं पता कि उसकी बेरहम मां उसे भगवान भरोसे छोड़ कर चली गई है। महिलाओं ने आस पड़ोस में पता करने का प्रयास किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना पर शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी बलवंत सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी प्रयास किया कि बच्ची के परिवार का पता चल जाए। लेकिन लोगों से पूछताछ करने के बाद कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद बच्ची को पीजीआई में भेज दिया गया। फिलहाल बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। एसएचओ बलवंत सिंह का कहना है कि वे इस मामले में जांच कर रहे हैं और कोशिश की जा रही है कि बच्ची के परिवार का पता चल जाए।