जींद में रोडवेज बस पर पथराव, चालक की इस सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 03:33 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद-चंडीगढ़ रूट पर मंगलवार रात रोडवेज बस पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव कर दिया। इस घटना में बस का अगला शीशा टूट गया, लेकिन चालक की त्वरित सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत ये रही कि किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई।
रोडवेज प्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि घटना की शुरुआत बस स्टैंड पर हुई थी। टिकट काउंटर पर एक बुजुर्ग यात्री को लेकर कुछ युवकों का रोडवेज कर्मचारी से विवाद हो गया। विवाद के बाद, जब बस स्टैंड से निकलकर नेशनल हाइवे पर पहुंची, तभी एक टियोटा गाड़ी में सवार हमलावरों ने बस के सामने गाड़ी अड़ा दी और पथराव शुरू कर दिया।
वीडियो फुटेज की जा रही आरोपियों की पहचान- रोडवेज प्रबंधक
प्रबंधक ने बताया बस में करीब 30 यात्री सवार थे। हमले के दौरान यात्रियों ने पथराव करने वालों की वीडियो रिकॉर्डिंग की, जो पुलिस जांच में अहम सबूत साबित हो सकती है। चालक ने तुरंत बस को सिविल लाइन थाना ले जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। राहुल जैन ने कहा कि चालक की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित रहे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)