उधार के पैसे मांगने को लेकर घर पर हुआ पथराव, दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 03:50 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : शहर की तेज कॉलोनी में उधार के पैसे मांगने को लेकर एक घर पर पत्थरों से हमला कर दिया गया। पत्थर लगने के कारण माँ-बेटा बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें पड़ोसियों की मदद से ईलाज के लिए उन्हें सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। वहीं पीड़ित ने सारी घटना की सूचना पुरानी सब्जी मंडी थाना में दी। जिसके बाद पुलिस ने कॉलोनी के रहने वाले दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। वहीं पत्थर मारने की यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें आरोपी घर पर पत्थर मारते दिखाई दे रहे हैं।
वहीं पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि उन्हें कल देर रात फोन पर सूचना मिली कि तेज कॉलोनी में एक घर पर पथराव हुआ है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर जांच की गई। जिसमें घर के शीशे टूटे हुए थे और घर पर पत्थर ही पत्थर दिखाई दे रहे थे। जिसके कारण घर में मौजूद मां-बेटा बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। दोनों जख्मियों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवक घर पर पत्थर मारते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने तेज कॉलोनी के ही दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन जांच में और भी व्यक्ति अगर सामने आए तो उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)