नूंह में आवारा कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में 28 बच्चों पर किया हमला, गांव में दहशत
punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 03:50 PM (IST)
नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले के पुन्हाना उपमंडल के गांव नई में आवारा कुत्तों का आतंक पूरी तरह बेकाबू हो गया है। हालात उस समय और भयावह हो गए, जब एक ही दिन में आवारा कुत्तों ने 28 बच्चों को काट लिया, जबकि दो महिलाएं भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गईं।लगातार हो रहे इन हमलों से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
घटना में घायल अधिकांश बच्चों और दोनों महिलाओं को गंभीर हालत में नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन सहित अन्य आवश्यक उपचार दिया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार से ही गांव में आवारा कुत्तों का झुंड बच्चों को निशाना बना रहा था। जैसे ही बच्चे घरों से बाहर निकले या रास्ते में दिखाई दिए, कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया।
कुत्तों के हमले से दो महिलाएं भी नहीं बच सकीं। बताया गया कि खेतों से चारा लेकर घर लौट रही महिलाओं पर अचानक कुत्तों ने झपट्टा मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीण जफरूदीन और इरफान एडवोकेट ने बताया कि शनिवार देर शाम तक गांव के चार वर्षीय अदनान पुत्र रफीक, शहरान पुत्र जाहुल, इनाया पुत्री सद्दाम, अमायरा पुत्री जफरू, मुस्तकीम पुत्र अब्बास, मायरा पुत्री राहुल, काफिया पुत्री तालिम, असद पुत्र जफर सहित करीब 28 बच्चे कुत्तों के हमले में घायल हुए हैं। इनमें से अधिकांश बच्चे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी कई बार आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। एक ही दिन में इतने बड़े स्तर पर हमले होने के बावजूद न तो कोई विशेष टीम गांव में पहुंची और न ही कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया।
ग्रामीण बोले- जल्द की जाए नसबंदी और टीकाकरण की व्यवस्था
ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव नई और आसपास के क्षेत्रों में तुरंत विशेष अभियान चलाकर आवारा कुत्तों को पकड़ा जाए, उनकी नसबंदी और टीकाकरण की व्यवस्था की जाए। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो हालात और बिगड़ सकते हैं और किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)