हरियाणा में बिजली डिफाल्टरों पर होगी कड़ी कार्रवाई, ऊर्जा मंत्री ने अहम बैठक बुलाई

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 09:37 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा है कि बिजली डिफाल्टरों से बकाया राशि की वसूली को लेकर जल्द ही ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में संबंधित अधीक्षण अभियंताओं से रिकवरी की विस्तृत रिपोर्ट ली जाएगी। 

विज ने बताया कि जब उन्हें 7700 करोड़ रुपये की बकाया राशि की जानकारी मिली थी, उसी समय वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक कर सभी जिलों को रिकवरी लक्ष्य सौंपे गए थे। अब अधिकारियों की रैंकिंग भी उनकी रिकवरी परफॉर्मेंस के आधार पर तय की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि बकाया राशि की वसूली में तेजी लाई जाए और डिफाल्टरों पर सख्त कार्रवाई हो। बैठक के बाद रिकवरी की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static