Haryana : हरियाणा में इन वाहनों पर होगी सख्त कार्यवाही, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 11:26 AM (IST)

चंडीगढ़:  हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि चरखी दादरी जिला में ओवरलोड वाहन चलाने वालों के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करेंगे।   राणा ने आज चरखी दादरी में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में आई शिकायतों की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि बैठक में कुल 13 शिकायत रखी गई थी जिनमें से सात का समाधान कर दिया गया है और 6 मामलों में जांच सहित अन्य निर्देश जारी किए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि इस जिला में ओवरलोड वाहनों के चलने को लेकर शिकायत आई है जिसको लेकर निर्देश जारी किए गए हैं कि  ओवरलोड वाहनों से सख़्ती से निपटा जाएगा और किसी को भी नियमों एवं कानून के खिलाफ जाते हुए ओवरलोड वाहन चलाने नहीं दिया जाएगा। इसको लेकर उपायुक्त मुनीश शर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार उन्होंने हाल ही में 6 टीमों का गठन किया है जो विशेष तौर पर ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने का काम करेंगे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जहां 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। प्रदेश में नॉनस्टॉप विकास हो रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static