कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह का सख्त एक्शन, मनीषा सांगवान पर हुई ये बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 07:07 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने पार्टी अनुशासनहीनता पर पहली बड़ी कार्रवाई की है। दादरी में आयोजित “वोट चोर, गद्दी छोड़” कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था के बाद उन्होंने पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनीषा सांगवान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

नोटिस में कहा गया है कि सांगवान के समर्थकों ने पीसीसी अध्यक्ष और एआईसीसी सचिव के सामने अनुशासनहीन व्यवहार किया। उन्हें 10 दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। मनीषा सांगवान, जिनकी पहचान हुड्डा खेमे के करीबी नेता के रूप में होती है, अनुशासन के मुद्दे पर HPCC के निशाने पर आने वाली पहली हुड्डा समर्थक नेता बन गई हैं।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static