Haryana Top10: क्लर्कों की हड़ताल से सरकारी खजाने पर पड़ा असर, 17 दिन में 200 करोड़ राजस्व का हुआ नुकसान,पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 06:50 AM (IST)

डेस्क: देश में क्लर्कों की चल रही हड़ताल की वजह से सरकार के खजाने पर बड़ा असर पड़ा है। सिर्फ 17 दिन की हड़ताल में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा प्रभाव तहसील और उप तहसील पर पड़ा है, यहां से सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व मिलता था। इसके साथ ही माइनिंग और व्हीकल टैक्स भी घट गया है।
करनाल पहुंचे सीमा हैदर के वकील, कहा- वो भोली-भाली है...जांच के बाद नागरिकता दे सरकार
प्यार में सरहद पार से आईं सीमा हैदर इस समय चर्चा में हैं। मंगलवार को करनाल जिले में पहुंचे सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि मैंने सीमा हैदर को अपनी बहन माना है। उसकी कानूनी लड़ाई मैं लड़ुंगा, अगर वो रत्ती भर भी दोषी पाई जाती है तो उसको सजा मिले। उन्होंने कहा कि एटीएस के बाद रॉ, सीबीआई से भी उसकी जांच करवा ली जाए। यदि सीमा जांच में निर्दोष पाई जाती है तो उसे भारत की नागरिकता दी जाए।
हाई कोर्ट चंडीगढ़ के वकील संजय गहलावत ने बताया कि आसाराम बापू केस के मुख्य गवाह गांव सनोली खुर्द निवासी महेंद्र चावला की याचिका पर संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने DSP ओमप्रकाश, निरीक्षक सूरजभान व ASI बिजेंद्र सहित 6 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
सीएम फ्लाइंग टीम ने तंबाकू फैक्ट्री में की छापेमारी, 2 करोड़ रुपए की देशी और विदेशी सिगरेट बरामद
शहर में सीएम फ्लाइंग टीम ने सिगरेट कंपनी में छापेमारी की। इस दौरान 2 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की नकली विदेशी और देशी सिगरेट बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
एयरहोस्टेस गीतिका आत्महत्या मामले में गोपाल कांडा हुए बरी, मिला सियासी जीवनदान
दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट से मंगलवार 11 साल पुराने एयरहोस्टेस गीतिका सुसाइड प्रकरण में विधायक व पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने इस मामले में विधायक गोपाल कांडा और सह आरोपी अरूणा चड्ढा को बरी कर दिया है।
खाकी का खौफ खत्म! आरोपियों ने पुलिस पर किया हमला, सिपाही को जड़ा थप्पड़ फाड़ी वर्दी
जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वह पुलिस पर हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के पास दो पक्षों में झगड़े की आई थी। सूचना मिलने के बाद पुंडरी के गांव मटरवा खेड़ी पहुंची।
13 घंटे से रोहतक-रेवाड़ी हाईवे जाम; नाबालिग के अपहरण से गुस्से में ग्रामीण, पुलिस प्रशासन परेशान
जिले के सदर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के गायब हो गई है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने 13 घंटे से रेवाड़ी-रोहतक हाईवे पर जाम लगाया हुआ है। यहा जाम गंगायचा टोल प्लाजा से पहले टी-पॉइंट पर जाम लगाया गया है।
12 वर्षीय दिक्षा ने रचा इतिहास, जॉर्डन में आयोजित एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
यूं तो मांडौठी को पहलवानों का गांव कहा जाता है। अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर इस गांव के कई पहलवानों ने भारत व हरियाणा का नाम रोशन किया है, लेकिन 12 वर्षीय दिक्षा का नाम कुश्ती के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अंकित होगा। मांडौठी गांव की दिक्षा ने छोटी से उम्र में इंटरनेशनल लेवल पर कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता है।
हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी में एक व्यक्ति ने अपने घर में पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पत्नी कि 3 महीने पहले सिविल अस्पताल में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह परेशान था। सारा दिन अपने कमरे में बैठकर अपनी पत्नी की फोटो देखा करता था।
हरियाणा में एक और नए मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम हुआ शुरू, 25 जून को सीएम मनोहर लाल ने की थी घोषणा
हरियाणा के मुख्य सचिव और एचएमआरटीसी के अध्यक्ष, संजीव कौशल ने बताया कि बल्लभगढ़ से पलवल तक लगभग 25 किलोमीटर की दूरी वाले प्रस्तावित मेट्रो विस्तार के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू हो गया है और टेक्नो व्यवहार्यता अध्ययन का ठेका एम/एस राइट्स को दिया गया है।
मिहिर भोज प्रतिमा विवाद: नाचरौन में राजूत समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
कैथल में राजपूत समाज के लोगों पर हुए लाठीचार्ज व सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर उनके नाम के साथ गुर्जर लिखने पर भाजपा सरकार के प्रति राजपूत समाज का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में राजपूत बहुल गांव में प्रतिदिन सरकार के पुतले फूंक विरोध जताया जा रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)