26 जून को होने वाली हड़ताल एक माह के लिए स्थगित, सरकार व रोडवेज कर्मचारियों में बनी सहमति
punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 04:07 PM (IST)

सिरसाः प्रदेश के रोडवेज कर्मचारियों ने दूर दराज तबादले व कई अन्य मांगों को लेकर पिछले दिनों प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने 26 जून को पूरे प्रदेश में सांकेतिक हड़ताल की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि 23 को उनका एक प्रतिनिधि मंडल परिवहन मंत्री से बातचीत करेगा। यदि इस वार्ता में सहमति हमारी मांगे नहीं मानी तो 26 जून को पूरे प्रदेश में हड़ताल करेंगे।
ये भी पढ़ें... गाय-भैंसों को संगीत सुनाओ, ज्यादा दूध पाओ, NDRI की रिसर्च में खुलासा
मामले में सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रेस सचिव व सिरसा डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों की कई मांगों पर सरकार से सहमति बन गई है, जिसके चलते 26 जून को होने वाली हड़ताल को एक माह के लिए स्थगित कर दिया गया है। चाहर ने बताया कि बातचीत में अर्जित अवकाश में कटौती नहीं करने का पत्र 15 जुलाई तक जारी करने, सांझा मोर्चा हिसार के नेताओं के तबादले रद्द कर दिए गए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)