तेज हवाओं की बारिश तूफान में बदली, कई स्थानों पर गिरे पेड़, गली व सड़कों पर हुआ जलभराव

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 08:51 AM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : हरियाणा के भिवानी जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश रही, जिसके कारण मौसम फिर से ठंडा हो गया और गर्म मौसम में निजात मिली है। एक सप्ताह से गर्मी से भरे तापमान में काफी गिरावट आई है। करीब 44 से 45 तक का पारा बढ़ा हुआ था। लेकिन आज प्रदेश भर में बारिश के साथ कई स्थानों पर तूफान की भी दस्तक रही है। जिसके कारण  मौसम ठण्डा हुआ है और लोगो को राहत मिली है। आसपास के क्षेत्रों में कही पर तेज बारिश तो कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हुई है, लेकिन प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई है। भिवानी में पहले तेज हवा के साथ बारिश रही फिर अचानक यह बारिश तूफान में बदल गई।

PunjabKesari

जानकारी अनुसार स्थानीय लोगों का कहना है कि मौसम विभाग के मुताबिक आज केवल तेज बारिश ही नहीं बल्कि काफी देर तक तूफान का तांडव रहा है। उन्होंने कहा कि तेज बारिश से गर्म मौसम में काफी राहत मिली है, लेकिन इस बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव भी हुआ है। जिसके कारण समस्याएं भी बढ़ी हैं और कई स्थानों पर पेड़ भी गिरे हैं। जिसके चलते रास्ते भी अवरुद्ध हुए हैं। वही भिवानी के कोर्ट मार्ग पर अचानक से तेज हवा के कारण सफेदा का पेड़ गिरने से दो व्यक्ति घायल हुए है। एक मोटरसाइकिल सवार भी शिकार हुआ। वहीं से गुजर रही भिवानी शहर थाना प्रभारी की पुलिस जिप्सी भी इसका शिकार हुई, लेेकिन गनीमत यह रही कि पुलिस का कोई भी जवान जख्मी नहीं हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static