दोस्तों के साथ खेल रहा छात्र सीवर में गिरकर लापता, बचाव में जुटा NDRF
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 09:00 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक): सोनीपत शहर में उस समय सनसनी फैल गई, जब दोस्तों के साथ खेल रहा छात्र अचानक सीवर में गिरकर लापता हो गया। छात्र की तलाश में जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई हैं। हालांकि अभी विवेक का कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि पिछली सरकार ने सोनीपत शहर के बीचोबीच से गुजरने वाली ड्रेन नंबर 6 को पक्का करने का निर्णय लिया और इसके लिए कई बार ठेकेदार बदले गए। लेकिन आज इस ड्रेन पर जो घटा, उसने ठेकेदार और नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी। उत्तर प्रदेश से आपने परिवार के साथ रोजी-रोटी कमाने आए एक शख्स का विवेक नामक 13 साल का बेटा आपने साथियों के साथ खेल रहा था। अचानक वह खेलते-खेलते ड्रेन नंबर 6 के सीवर में गिर गया। जैसे ही परिजनों को इस घटना की सूचना मिली तो वो आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और विवेक की तलाश में जुट गए। जिला प्रशासन के साथ सोनीपत नगर निगम के कर्मचारी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और विवेक की तलाश में जुट गए। नगर निगम कमिश्नर विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि लापरवाह अधिकारियों के साथ-साथ ठेकेदार पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बीजेपी नेता राजीव जैन भी मौके पर पहुंचे
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बीजेपी नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को दिलासा दिया। उनहोंने कहा कि विवेक को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा। दूसरी तरफ विवेक के पिता भी सोनीपत जिला प्रशासन से बेटे को लेकर मदद की गुहार लगाते नजर आए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)