हरियाणा के जींद में छात्र हुए उग्र, बसों के तोड़े शिशे, अड्डे पर जड़ा ताला

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 04:56 PM (IST)

जींद(अनील): हरियाणा के जींद में छात्रों का भारी प्रदर्शन देखने को मिला। गुस्साए छात्रों ने न्यू बस स्टैंड पर रोडवेज की बसों पर पथराव किए और बसों के शीशे तोड़। साथ ही ड्राइवर चालकों के साथ मारपीट भी गई है औऱ न्यू बस स्टैंड पर ताला जड़ दिया। वहीं प्रदर्शऩकारी छात्रों ने दिल्ली नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रदर्शन बढ़ता देख मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने करीब 150 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है औऱ नए बस स्टैंड पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

दरअसल, पटियाला स्थित आईटीआई के पास बस के ठहरान की छात्र मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना था कि नए बस स्टैंड से पुराने बस स्टैंड तक जाने के लिए बस की सुविधा नहीं है, ऐसे में उन्हें ऑटो में शहर और स्कूल कॉलेज तक जाना पड़ता है। ऑटो में सफर के कारण उन पर 15 से 20 रुपए का अतिरिक्त भार पड़ रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static