सोहना गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने किया कमाल, मैरिट लिस्ट में 29 छात्राओं ने दर्ज करवाया अपना नाम
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 12:52 PM (IST)

सोहना (सतीश) : सीनियर सेकंडरी स्कूल सोहना गर्ल्स की छात्राओं ने फिर अपना परचम लहराते हुए दसवीं के बोर्ड रिजल्ट में इलाके के प्राइवेट स्कूलों को मात देते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। 12वीं कक्षा से भी ज्यादा 10वीं की छात्राओं का रिजल्ट रहा।
29 छात्राओं ने मैरिट लिस्ट में दर्ज करवाया अपना नाम
बता दें कि जहां एक तरफ हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी का रिजल्ट 82 प्रतिशत रहा है, वही सोहना सीनियर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट 96.6 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा स्कूल की 29 छात्राओं ने मैरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। करीब आधा दर्जन छात्राओं ने 90 प्रतिशत से लेकर 95 प्रतिशत तक अंक हासिल किए है और कई विषयों में इनका रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है जिसे लेकर स्कूल के अंदर मैरिट लाने वाली छात्राओं व उनके अभिवावकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्राओं ने ठीक से पढ़ाई करने का श्रेय अपने स्कूल के सभी गुरुजन प्रिंसिपल व अभिवावकों को दिया है।
स्कूल की टॉपर छात्राओं सहित मैरिट लाने वाली छात्राओं व उनके अभिवावकों के सम्मान समारोह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ताकि स्कूली छात्राओं का हौसला अफजाई हो सके और अभिवावक अपनी बेटियों को आगे पढ़ाने के लिए प्रेरित हो सके। साथ ही उनको यह विश्वाश भी हो सके कि उनकी बेटी एक दिन अच्छा मुकाम हासिल करके उनका नाम जरूर रोशन करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)