डॉ. अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर छात्रों ने दिया धरना, शिक्षिका को हटाने की रखी मांग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 07:04 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपनी मांगों को लेकर छात्र लगातार धरना दे रहे हैं। छात्रों की मांग है कि डॉ अम्बेडकर पर टिप्पणी करने वाली महिला शिक्षिका को पद मुक्त किया जाए। इसी मांग को लेकर छात्र एकबार फिर सड़कों पर उतर आए हैं। छात्रों ने आज कुलपति कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।

छात्रों ने 14 फरवरी को भी कुलपति कार्यालय इसी मांग को लेकर घेरा था और केयू प्रशासन ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया था। छात्रों ने केयू प्रशासन को 28 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया था। हालांकि महिला शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि छात्रों की मांग है कि उसे नौकरी से पूरी तरह हटाया जाए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static