करोड़ों की पीओएस मशीन नहीं लौटाने पर कंपनी निदेशक चेन्नई एयरपोर्ट से धरा
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 09:57 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): करोड़ों रुपए की पीओएस (प्वाईंट ऑफ सेल) मशीन बैंक को नहीं लौटाने पर आर्थिक अपराध शाखा-1 ने वैंडर कंपनी के निदेशक को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एलओसी जारी कराया था। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, आर्थिक अपराध शाखा-1 से जांच के बाद डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस को शिकायत मिली थी। जिसमें यूएसए की अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प के प्रतिनिधि ने कहा कि अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक भारत में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है। जो क्रेडिट कार्ड जारी करने, सर्विसिंग देने तथा संस्थागत जमा स्वीकार करने जैसी सेवाएं प्रदान करता है। बैंक द्वारा सर्वपोज ग्लोबल ई-सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के साथ पीएओएस टर्मिनल मशीनों को इंस्टॉल करने, परीक्षण करने एवं व्यापारियों को प्रशिक्षण देने हेतु करार किया था। जिसमें बैंक द्वारा वर्ष 2014 से 2019 के बीच कुल 1301 पीएओएस मशीनें वेंडर कंपनी को उपलब्ध करवाई गई थी। जिनकी कीमत 1,20,51,193 रुपए थी। वर्ष 2021 में बैंक द्वारा पीएओएस मशीनों के इंस्टॉलेशन का कार्य सर्वटेक प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया। जो कि सर्वपोज कंपनी की ही एक अन्य संबद्ध कंपनी थी। जून 2022 में बैंक एवं सर्वटेक कंपनी के बीच किया गया समझौता समाप्त हो गया, किंतु वेंडर कंपनी द्वारा बिना किसी वैध कारण के तथा दुर्भावनापूर्ण मंशा से बैंक की 1301 पीएओएस मशीनें बैंक को वापस नहीं की गईं और उन्हें अपने कब्जे में रखा गया। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा-1 गुरुग्राम को सौंपी गई।
एलओसी जारी कराने के बाद किया गिरफ्तार:
आर्थिक अपराध शाखा-1 ने मामले की जांच करते हुए आरोपी के खिलाफ पांच दिसंबर को लुक-आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करवाया और आरोपी को चेन्नई एयरपोर्ट, तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अर्जुन राजू (30 वर्ष, शिक्षा-बी.टेक.) निवासी कोयंबटूर (तमिलनाडु) के रूप में हुई। आरोपी सर्वपोज ग्लोबल ई-सर्विस प्राइवेट लिमिटेड एवं सर्वटेक प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है।
कोविड में हुए आर्थिक नुकसान के चलते दिया अंजाम:
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वर्ष-2014 से सर्वपोज ग्लोबल ई-सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है। वहीं वह सर्वटेक प्राइवेट लिमिटेड का भी डायरेक्टर है। इसकी कंपनी द्वारा अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक की पीओएस मशीनों की इंस्टॉलेशन एवं रख-रखाव की सेवाएं प्रदान की जाती थीं। कोविड-19 महामारी के दौरान इसकी कंपनियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ, जिसके चलते इसने बैंक की 1301 पीओएस मशीनें वापस न लौटाकर वारदात को अंजाम दिया।