4 हजार रिश्वत के साथ सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार, भैंस चोरी के मामले में कार्रवाई करने के लिए मांगी थी घूस
punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 05:01 PM (IST)
फरीदाबाद(अनिल): भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग ने हरियाणा पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर को 4 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने भैंस चोरी के एक मामले में कार्रवाई करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। फिलहाल सब-इंस्पेक्टर को काबू कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

15 हजार रूपए मांग कर 10 हजार में तय हुआ था सौदा
शिकायतकर्ता शंभू नाथ ने बताया कि उन्होंने सालभर पहले एक शख्स को गाय बेची थी। गाय का सौदा 30 हजार रूपए में हुआ था। आरोपी उसे 10 हजार नकद देकर गाय ले गया था और बाकी के रूपए बाद में देने की बात कह रहा था। काफी समय बीत जाने के बाद भी उसने रुपए नहीं दिए। रूपए मांगने पर उसने घर पर आकर धमकाया। उसी रात 11 बजे वह उनकी भैंस खोलकर अपने साथ ले गया। जब वे पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो सब-इंस्पेक्टर महेंद्र ने 15 हजार रूपए की रिश्वत की डिमांड की। आरोपी ने कहा कि बिना रूपए के कार्रवाई नहीं होगी। इसके बाद यह सौदा 10 हजार रूपए में तैनात हुआ। पीड़ित पहले ही सब-इंस्पेक्टर को पहले 4 हजार रूपए और बाद में दो हजार रुपए दे चुका था। बाकी के 4 हजार रूपए लेते हुए आरोपी सब-इंस्पेक्टर को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)