काेराेना से लड़ाई में आगे आए रिटायर्ड सूबेदार, दान दी 2 माह की पेंशन

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 02:40 PM (IST)

पानीपत(सचिन नारा): कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट है, इसके लिए सभी देशवासी अपना सहयोग दे रहे हैं। नेता, समाजसेवी व कलाकार भी अपनी कमाई से दान दे रहे हैं। ताकि महामारी से लड़ा जा सके। वहीं इस संकट की घड़ी में पूर्व सैनिक भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। पानीपट के रिटायर्ड सूबेदार प्रताप  सिंह ने अपनी दो माह की पेंशन इसके लिए दान दे दी। उन्हाेंने देश के प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत किया। 

उन्होंने कहा की इस समय देश को सहयोग की जरुरत है। ताकि इस महामारी से लड़ाई लड़ी जा सके। प्रताप सिंह ने आमजन से भी सहयोग करने की अपील की है। उन्हाेंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत किया और जनता से घरो में रहने की अपील की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static