सफलता : पहले चाय बेचते-बेचते बने थे शिक्षक, फिर IAS बने भिवानी के शीशराम

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2022 - 11:01 AM (IST)

भिवानी : चाय बेचकर देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे नरेंद्र मोदी की कहानी तो हर किसी ने सुनी होगी लेकिन हरियाणा के भिवानी के बहल कस्बे के एक व्यक्ति शीशराम वर्मा की कहानी भी उनसे काफी मिल रही है। जो चाय बेचते-बेचते मेहनत कर पहले शिक्षक बने और फिर आईएएस बनकर डिप्टी अकाउंटेंट जनरल के पद पर आसीन हैं। 


बचपन बेहद गरीब परिस्थितियों में गुजारा


बताया जा रहा है कि शीशराम ने अपना बचपन गरीब परिस्थितियों में गुजारा। यह अपनी मेहनत के बल पर शिक्षक सेवाकाल के दौरान ही सिविल सेवा के पद पर पहुंचकर क्षेत्र के उन युवाओं के लिए नजीर बने हैं जो गरीबी को सफलता में अड़चन मान लेते हैं। शीशराम के पिता नारायण राम ने बेहद कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते राजस्थान से आकर बहल में चाय की दुकान से परिवार का भरण-पोषण शुरू किया था।लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनका एक पुत्र ऐसा प्रतिभाशाली है जो उनका नाम क्षेत्र में रोशन करेगा। शीशराम वर्मा बचपन में बहल कस्बे के बस स्टैंड पर अपने पिता की चाय की दुकान पर स्कूल टाइम के बाद हाथ बंटाते थे।  

शीशराम वर्मा शुरू से ही प्रतिभाशाली थे जिनकी प्रारंभिक शिक्षा बहल के सरकारी स्कूल में हुई। वर्ष 1974 में जन्मे शीशराम अपने पिता नारायण राम व माता भगवती देवी की दस संतानों में सबसे छोटे हैं। शीशराम ने वर्ष 1993 में बारहवीं कक्षा पास करने के बाद वर्ष 1995 में ओढ़ा से जेबीटी कोर्स किया और वर्ष 1997 में वे बतौर जेबीटी अध्यापक नियुक्त हुए। उन्होंने वर्ष 1996 में स्नातक, वर्ष 1998 में पीजी, 2002 में पीजी इन पब्लिक एड, 2006 में एमफिल और वर्ष 2009 में नेट पास किया। उनका वर्ष 2010 में बतौर एसएस अध्यापक प्रमोशन हुआ और उन्होंनेे वर्ष 2013 व 2015 में एचसीएस एक्जाम क्वालीफाई किया। 


आईएएस बनना था लक्ष्य 


उनका लक्ष्य तो आईएएस बनना था और इस मुकाम को उन्होंने पहले वर्ष 2016 में और बाद में वर्ष 2017 में पूरा किया।  शिक्षक शीशराम वर्मा ने जहां विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा देने का काम किया। वहीं अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत व संघर्ष किया। पत्नी निर्मला देवी ने अपने पति का पूरा साथ दिया और दो वर्ष तक उनकी दिल्ली में मुखर्जी नगर में कोचिंग के दौरान पुत्र गौरव व पुत्री जया की अकेले ही देखभाल की। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static