सुहेब इलियासी का नया सीरियल क्राइम अलर्ट दंगल टू जल्दी प्रसारित किया जाएगा

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 10:50 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): देश के बहुचर्चित व लोकप्रिय सीरियल इंडियाज मोस्ट वांटेड के निर्माता निर्देशक में एंकर सुहैब इलियासी का नया सीरियल क्राइम अलर्ट  दंगल टू चैनल पर रविवार दोपहर 12:30 बजे  प्रसारित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सुहैब इलियासी के सहयोगी गुलशन कुमार ने बताया की क्राइम अलर्ट सीरियल उन जांबाज पुलिस अधिकारियों पर आधारित है जिन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालकर गैंगस्टर उसको पकड़ा अपराधियों के साथ मुठभेड़ में गोलियां तक खाई वह दुर्दांत अपराधियों को कड़ी मशक्कत के बाद जेल की सलाखों के पीछे डाला गया गुलशन कुमार ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने अपना  साहस हौसला  कर्तव्यनिष्ठा व मेहनत से  अपराध की जटिल गुथियो को सुलझाने में  अहम भूमिका निभाई.

यह सीरियल पुलिस की जाबाजी पर आधारित है तथा इस सीरियल का उद्देश्य जनता को अपराध के प्रति सचेत करना भी है. इसमें साइबर क्राइम  धोखाधड़ी जालसाजी जैसी घटनाओं को नाटकीय  रूपांतर के माध्यम से जनता को जागरूक  किया जाता है. गौरतलब है कि सुहैब इलियासी द्वारा पहले प्रसारित सीरियल इंडियाज मोस्ट वांटेड उन अपराधियों के बारे में था जो पुलिस की पकड़ से कोसों दूर थे इस सीरियल में मोस्ट वांटेड अपराधी की इतनी गहन जानकारी दी जाती थी कि वांछित  अपराधी का देशभर में छिपना  मुश्किल हो जाता था. और इंडियाज मोस्ट वांटेड में प्रसारण के बाद अपराधी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर दिया जाता था. सीरियल इंडियाज मोस्ट वांटेड के माध्यम से कई मोस्ट वांटेड अपराधी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाए गए।  

                         (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static