फाइनेंसरों से तंग आकर सुसाइड करने वाले युवक के लिए न्याय की उठी मांग, लोगों ने निकाला रोष मार्च
punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 10:07 PM (IST)

कैथल(जयपाल) : जिले के राजौंद में फाइनेंसरों से तंग आकर आत्महत्या करने वाले 32 वर्षीय युवक कृष्ण कुमार को इंसाफ दिलाने के लिए समाज के लोगों सड़क पर उतर कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। प्रजापति समाज के सैकड़ों लोग कैथल स्थित हनुमान वाटिका में एकत्रित हुए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया। समाज के लोगों ने बताया कि राजौंद एसएचओ को जब पीड़ित परिवार ने शिकायत दी तो उन्होंने शिकायत दर्ज करने में आनाकानी की। थाने के बाहर रोष प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। वहीं डीएसपी कलायत ने भी इस मामले में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। इसकी वजह से समाज के लोगों ने एकत्रित होकर सड़क पर उतरने का फैसला लिया है।
समाज के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा
आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए लोगों ने हनुमान वाटिका से लघु सचिवालय तक रोष मार्च निकाला। समाज के लोगों ने कहा कि रोष मार्च निकालकर एसपी को ज्ञापन सौंपा है और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में एक एसआईटी गठित कर दी है और भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)