Kurukshetra: बैंककर्मी का सुसाइड नोट मिला, 27 लाख के लेन-देन की बात, इन्हें ठहराया जिम्मेदार
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 02:58 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिले बैंक कर्मचारी बलजोत उर्फ संदीप सिंह (32) के शव के साथ रुमाल में सुसाइड नोट जांच का विषय बना हुआ है। मृतक कर्मचारी पोस्टमॉर्टम आज किया जाएगा। पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बुधवार को संदीप ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
मृतक के पास से बरामद से हुए सुसाइड नोट के अनुसार उसने अपनी पत्नी और साले को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। बताया जा रहा है कि नोट में करीब 27 लाख रूपये का लेनदेन था। मृतक ने ये पैसे अपने मां-बाप को देने की बात कही है।
मृतक के मामा का कहना है कि संदीप और उसकी पत्नी के बीच पैसों के लेन-देन पर अक्सर विवाद होता रहता था। मामा ने आरोप लगाया कि पत्नी ने समझौते के नाम पर 30 लाख रुपए की मांग की थी, जिससे घरेलू तनाव बढ़ा। मामा ने बताया कि इसकी वजह से ही वह मानसिक रूप से परेशान था। GRP की टीम रुमाल पर लिखे नोट और परिवार के बयानों की बारीकी से पड़ताल कर रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का पता लगेगा।