सूट सलवार छोड़ नए अवतार में दिखी सपना चौधरी, जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू
punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 04:18 PM (IST)

रोहतक: रियालिटी शो बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इन दिनों वह अपने नए लुक को लेकर काफी सुर्खियां बटौर रही हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
दरअसल, सपना के फैंस ने उनको अक्सर सूट, साड़ी और लहंगे में देखा है लेकिन इस बार उनका वेस्टर्न लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
तस्वीरों में सपना ब्लैक कलर का जंप सूट पहने हुए बेहद कातिलाना अंदाज के साथ कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रही हैं। उनकी खूबसूरत तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
सपना ने ये तस्वीरें खुद अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं। वहीं सलमान खान के कहने पर वह अपने फिटनेस पर पहले से भी ज्यादा ध्यान दे रही हैं। जिसके चलते उन्होंने अपना काफी वजन कम कर लिया है।
फिल्मों की बात करें तो 'बिग बॉस' में जाने के बाद सपना की लोकप्रियता काफी बढ़ गई हैं। अब उनके फैंस उनका बॉलीवुड़ में डेब्यू करने का इंतजार कर रहे है।