''बकाया बीमा क्लेम तुरंत दें वरना किसान उंगली टेढ़ी कर हक लेना जानते हैं'', सुनैना चौटाला ने सैनी सरकार को चेताया
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 02:31 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि मजबूरी में किसानों को खेतों की बजाये सड़कों पर आना पड़ा। प्रदेश सरकार किसानों को परेशान ना करें और उनका बकाया बीमा क्लेम तुरंत जारी करें। अगर सरकार किसानों को उनका हक देती तो इनेलो एहसान मानेगी वरना किसान उंगली टेडी कर हक लेना जानते हैं। जिस तरह से 13 महीने तक किसान आंदोलन चला, उसी तर्ज पर इस बार बड़ा आंदोलन चलेगा और किसानों को हक दिलाने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला सोमवार को कस्बा बाढड़ा में भाकियू की अगुवाई में चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंची और समर्थन देते हुए संबोधित किया। उन्होंने किसानों की मांगों को लेकर मंथन किया और सरकार से तुरंत प्रभाव से किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग उठाई। सुनैना चौटाला ने नैना चौटाला पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वे बाढड़ा से विधायक थी, उस समय किसानों की मांगे विधानसभा में क्यों नहीं उठाई। कहा कि फसल बीमा के नाम पर हुआ करोड़ों रुपए के घोटाले की उच्च स्तरीय जांच हो और भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार में शामिल लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
कृषि मंत्री ने क्लेम देने का वायदा किया था- सुनैना
सुनैना ने कहा कि इनेलो ने ही विधानसभा में किसानों की मांगों को उठाया है और आगे भी मजबूती से उठाते रहेंगे। उन्होनें कहा कि तत्कालीन मंत्री जेपी दलाल ने बीमा क्लेम देने का वायदा किया मगर बाद में वे मुकर गए। सरकार किसानों को हक नहीं देगी तो 13 महीने चले आंदोलन से बड़ा कर आंदोलन कर उंगुली टेढी करके हक लेकर रहेंगे। वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार पर हर वर्ग के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)