सुनील जागलान को मिली नई जिम्मेदारी, देश भर के सरपंचों को देंगे ग्रामीण विकास का मंत्र

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 04:02 PM (IST)

चंडीगढ़ः देश-विदेश में अपने अलग अंदाज से सरपंच पद की नई परिभाषा गढ़ने वाले सुनील जगलान को अब नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बीबीपुर के पूर्व सरपंच एवं वर्तमान में प्रोफ़ेसर पद पर कार्यरत सुनील जागलान को भारतीय गुणवत्ता परिषद के चेयरमैन ज़क्षय शाह ने देश भर के सरपंचों ग्रामीण विकास का मूलमंत्र देने के लिए नियुक्त किया है।

सुनील जागलान को देश भर के सभी राज्यों में होने वाले सरपंच संवाद के लिए मुख्य वक्ता के तौर पर चुना गया है। जिसमें कुल 50 कार्यक्रम होगें। वह अकेले सरपंच हैं, जो इस विषय पर देश भर के सरपंचों को ग्रामीण विकास का मूलमंत्र देंगे। भारतीय गुणवत्ता परिषद क्वालिटी विलेज तैयार करने के लिए सुनील जागलान के बीबीपुर मॉडल को एडॉप्ट कर रही है।

ग़ौरतलब है कि सुनील जागलान के ग्रामीण विकास व महिला सशक्तिकरण के मॉडल के मुरीद भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के अलावा विदेशी मिडिया भी रही है। सुनील जागलान के बारे में विश्व की लगभग हर बोली जानी वाली भाषा में लिखा जा चुका है।

PunjabKesari

सुनील जागलान ने देश की पहली हाईटेक ग्राम पंचायत के अलावा ग्राम सचिवालय से लेकर ई-ग्राम सभा का मॉडल भारत सरकार को दिया। जिसे अनेक राज्य सरकारों ने लागू किया। अभी कोरोना काल में जब ग्राम पंचायतों के कार्य रूक गए थे तो सुनील जागलान ने ग्राम सभा का आईडिया ईजाद कर राज्य सरकार को दिया। जिसके बाद पूरे देश में यह मॉडल लागू किया गया। इसके अलावा इन्होंने देश को बेटी बचाओ अभियान, सेल्फ़ी विद डॉटर अभियान, बेटियों के नाम नेमप्लेट का अभियान और अभी हाल ही में लडकीयों की शादी की उम्र सवैंधानिक तौर पर करवाने के लिए लाडो पंचायत आयोजित कर रहे हैं।

उतर प्रदेश में भी सरपंच एसोसिएशन को मज़बूत बनाने व पंचायती राज को सशक्त करने के लिए इन्होंने काफ़ी कार्य किया है। ग़ौरतलब है कि आठवीं कक्षा में दिल्ली के स्कूलों में सुनील जागलान पर पाठ पढ़ाया जाता है। सुनील जागलान के बीबीपुर मॉडल ऑफ विमेन एम्पॉवरमेंट एंड विलेज डेवलपमेंट को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने काफ़ी पंसद किया और राष्ट्रपति भवन द्वारा गोद लिए गांवों में लागू कर ज़िम्मेदारी सुनील जागलान को दी गई। इसके अलावा वह संयुक्त राष्ट्र संघ के मध्य प्रदेश के कार्यक्रम एवं गोवा सरकार के कार्यक्रम में भी पंचायतों को बीबीपुर मॉडल पर ट्रनिंग दे चुके हैं।

सुनील जागलान ने बताया कि यह मेरे लिए बहुत गौरव का पल है कि सुनील जागलान ने कहा कि यह बहुत सुखद अनुभव रहेगा कि मेरे द्वारा तैयार किया मॉडल अब देश के हर हिस्से में गॉंवों को विकसित होने में मददगार साबित होगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static