भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में रेफरी बने गुड़गांव के सुनील सैनी

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2024 - 04:25 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): भोपाल में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में आयोजित हो रही ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गुड़गांव के शिहान सुनील सैनी और शिहान राजू किडवाल को बतौर रेफरी नियुक्त किया गया है। यह प्रतियोगिता आज 15 जनवरी से शुरू हो गई है और 20 जनवरी तक यह प्रतियोगिता चलेगी। इस प्रतियोगिता में देश भर के अलग-अलग राज्यों के एक हजार से भी अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

आपको बता दें कि सुनील सैनी गुड़गांव की सांई कराटे एकेडमी के डायरेक्टर हैं और भारत स्पोर्ट्स कमिशन के सैक्रेटरी व हरियाणा के जनरल सेक्रेटरी रहे हैं। वहीं, शिहान राजू किडवाल गुड़गांव सैक्रेटरी और एशियाई जज रह चुके हैं। दोनों को बतौर रेफरी इस प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर दोनों ने कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सैक्रेटरी गुरु हंशी, रजनीश चौधरी का धन्यवाद किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static