सूरजभान कटारिया ने प्रधानमंत्री गृहमंत्री व मंत्री को वास्तविक स्थिति देश को बताने के लिए लिखा पत्र
punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2024 - 03:56 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): देश की राजधानी स्थित नए बनाए गए संसद भवन में संसदीय परंपरा से लोकसभा एवं राज्यसभा कार्रवाई आरंभ हैं। पूर्व का संसद भवन अब संविधान भवन के रूप में देश को समर्पित किया गया है। पुरानी संसद भवन से संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विशाल प्रतिमाओं को नए संसद भवन में स्थानांतरित किया जाना प्रस्तावित है।
विपक्षी नेता राहुल गांधी के साथ देश भर के अंबेडकरवादी और गांधीवादी इन प्रतिमाओं को स्थानांतरित किए जाने पर विस्तृत जानकारी के अभाव से देश को गुमराह करने वाले बयानबाजी कर रहे हैं। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन के पूर्व सदस्य रहे सूरजभान कटारिया ने इस सारे संवेदनशील विषय पर देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को पत्र लिखकर वास्तविक स्थिति देश को अवगत कराने का आग्रह किया है।
कटारिया का स्पष्ट कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अन्य महापुरुषों के साथ-साथ बाबा साहब अंबेडकर को कई मामलों में सम्मान देने का कार्य किया है जिनमें उनके जन्मभूमि, महू (मध्य प्रदेश), दीक्षाभूमि, नागपुर (महाराष्ट्र), महापरिनिर्वाण भूमि 26 अलीपुर रोड (दिल्ली) और संस्कार भूमि, दादर (मुंबई) के साथ ही लंदन स्थित उनकी शिक्षा भूमि को पंचतीर्थ के रूप में देश को समर्पित करके बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग 1 माह से पुराने संसद भवन से नई संसद भवन में स्थानांतरित बाबा साहब अंबेडकर महात्मा गांधी आदि की प्रतिमाओं का विषय देशभर में चर्चा का विषय बना है कहीं संगठन इस विषय पर धरना प्रदर्शन आदि भी कर रहे हैं। कटारिया का कहना है कि इस पर वास्तविक स्थिति की जानकारी देश के सामने आनी अति आवश्यक है।