कुरुक्षेत्र में मां-बेटे की मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सुशील गुप्ता, हरियाणा सरकार से की ये मांग

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 04:51 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप) : कुरुक्षेत्र लोकसभा से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉक्टर सुशील गुप्ता बाबैन खण्ड के गांव खिड़की वीरा में पहुंचे थे। यहां सुशील गुप्ता ने आसमानी बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मां-बेटे की मौत को दुखद बताते हुए हरियाणा सरकार से एक करोड़ की अनुग्रह राशि व सरकारी नौकरी की मांग उठाते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवार की सुध नहीं ले रही है।

PunjabKesari

PunjabKesari

इस दौरान सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रकृति के क्रूर प्रहार से हुए इस पीड़ित परिवार के दुख में शामिल होने के लिए आया हूं। परिजनों का दुख थामे नहीं थम रहा है, क्योंकि उन पर विपदाओं का पहाड़ टूट गया है। जवान बेटे व उसकी मां की आसमानी बिजली से हुई मौत से सब कुछ खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार एक करोड़ अनुग्रह राशि देने के साथ-साथ पीड़ित की पत्नी को सरकारी नौकरी दे।


PunjabKesari

खेतों में सरसों काटने के दौरान गिरी थी आसमानी बिजली 

बता दें कि शनिवार को बाबैन कस्बे के गांव खिड़की वीरा में आसमानी बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सरोज बाला उम्र 50 साल व रमन सैनी उम्र 29 के रुप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक मां-बेटा अपने खेतों में सरसों काट रहे थे, तभी आसमानी बिजली उनके ऊपर गिर गई और मां-बेटा दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरे खेत में काम कर रहे रमन का पिता बलवंत लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। आज दोनों मृतक मां और बेटे का पोस्टमार्टम के बाद गांव में संस्कार किया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static