पानीपत में H3N2 का मिला संदिग्ध मरीज, डॉक्टरों ने लोगों से सावधान रहने की अपील की
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 05:45 PM (IST)

पानीपत(सचिन): कोरोना वायरस के बाद अब हरियाणा में H3N2 अपना पैर पसारने लगा है,वहीं शहर में इसका संदिग्ध मरीज मिला है। उसके सैंपल लेकर खानपुर लैब भिजवा दिया गया है।
डिप्टी सिविल सर्जन सुनील संदुजा ने बताया h3n2 के लक्षण गले में खराश बुखार खांसी जुकाम के मिल रहे हैं। जो बदलते मौसम में ज्यादातर लोगों में मिल रहा हैं। उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, जिसको भी यह सब लक्षण मिले वह एक बार आपने सैंपल जरूर करवाए। उन्होंने कहा कि पैनिक लेने की जरूरत नहीं है। यह वायरस 10 साल पहले आए स्वाइन फ्लू का ही वैरीअंट है। सुनील ने कहा कि पहले से बीमार लोगों को यह वायरस ज्यादा प्रभावित करता है। इससे बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें और स्वस्थ रहने के लिए इम्यूनिटी सिस्टम को बनाकर रखें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)