आज देशभर में ईद: हरियाणा में यूं मना ईद-उल-फितर का ''मीठा'' जश्न

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 10:58 AM (IST)

डेस्क : आज देशभर में ईद मनाई जा रही है। सुबह मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई। इसके बाद लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं। शुक्रवार की शाम को ईद का चांद नजर आने के साथ ही 24 मार्च को शुरू हुआ रमजान का महीना पूरा हो गया। रमजान खत्म होने के बाद इस्लामिक कैलेंडर के शव्वाल महीने के पहले दिन ईद मनाई जाती है। इसे ईद-उल-फितर भी कहा जाता है।

PunjabKesari

नूंह (एके बघेल) : ईद-उल-फितर के मौके पर नूंह की शाही ईदगाह में हजारों की संख्या में पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अदा की। नूंह शाही ईदगाह में ईदगाह के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने ईद उल फितर की नमाज 8:30 पर अदा कराई। नमाज के बाद शाही ईदगाह में सभी लोगों ने अमन व शांति के लिए दुआ मांगी। लोगों ने एक-दूसरे से गले म‍िलकर बधाइयां दी। 

PunjabKesari

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार शनिवार को शहर में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शहर व गांवों में स्थित मस्जिद व ईदगाह में ईद की विशेष नमाज पढ़ी गई और देश व दुनिया में अमन शांति के लिए दुआ मांगी। रोजेदारों ने अल्लाह की रजा के लिए महीने भर रोजे रखे और दिनभर भूखे रहकर अल्लाह की इबादत में मशगूल रहे। सुबह से शहर की मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ रही। 

PunjabKesari

इंद्री (मेनपाल) : ईद का पर्व हर वर्ष की भांति इस बार भी बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। इंद्री की अनाज मंडी में बनी ईदगाह में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर के ईद की नमाज अदा की। इस अवसर पर इंद्री मस्जिद के मौलाना रसीद वफा ने सभी को ईद की नमाज कराई  और उन्होंने सभी से अपील की कि वह भाईचारा बना करके रखें और अपने देश की एकता व अखंडता के लिए कार्य करें। अपने देश की एकता व अखंडता के लिए कभी भी मुस्लिम समाज का व्यक्ति पीछे नहीं रहा है। अपने देश के लिए उसने चाहे किसी प्रकार की भी कोई कुर्बानी देनी पड़े, उसके लिए वह कभी भी पीछे नहीं हटेंगे। 

PunjabKesari

गोहाना (सुनील जिंदल) : जहां देश भर में आज ईद-उल्ल-फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है यहां गोहाना में भी ईदगाह कॉलोनी में क्षेत्र के हजारों मुस्लमान ने इकठा होकर पहले नमाज अदा की और बाद में मुसलमान भाईयों को गले लगाकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। मस्जिद के बाहर लगे मेले में मुस्लमान भाईयों ने खुब खरीदारी की।


PunjabKesari

पलवल (गुरदत्त गर्ग) : पलवल ओल्ड जीटी रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास ईदगाह में हजारों नमाजियों के द्वारा ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। मुफ्ती शहाबुद्दीन ने रमजान पाक के बाद ईद की नमाज पढ़कर देश में अमन और शांति की दुआऐं की। इस अवसर छोटे-छोटे बच्चे भी तैयार होकर ईदगाह पहुंचे और अपने-अपने मनचाहे खिलौने आदि पाकर खुश हुए।

PunjabKesari

चरखी दादरी (पुनीत) : मुस्लिम समाज के लोगों ने एक महीने का रोजा रखने के बाद शहर के रविदास नगर स्थित ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर ईद-उल-फितर का त्यौहार को मनाया। इस दौरान मुस्लिम समाज ने देश में अमन चैन भाईचारा बना रहे इसके लिए अल्लाह से दुआ मांगी। इस खुशी के मौके पर बच्चों व बड़ों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने पहुंचे लोगों भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा पुलिस को तैनात किया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static