एसवाईएल का मुद्दा सरकार का नहीं बल्कि कोर्ट अवमानना का है: दलाल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 04:07 PM (IST)

 

कैथल(जयपाल रसूलपुर): भाजपा के स्थापना दिवस पर आज प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल कैथल पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि लोगों से झूठे वायदे कर पंजाब की सत्ता में आने वाली सरकार ने पंजाब के लोगों से विश्वासघात किया है।

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने सब कुछ फ्री देने का वादा किया था जब वादे पूरा नहीं कर पा रहे तो वह उसका फंड देने के लिए प्रधानमंत्री के पास हाथ फैलाने के लिए गए थे। जब जनता से वादे पूरे नहीं कर सके तो पंजाब की जनता का ध्यान भटकाने के लिए उन्होंने जानबूझकर चंडीगढ़ का मुद्दा उठाया है जिसे केवल पंजाब वासी ही नही बल्कि हरियाणा वासी भी भली-भांति जानते हैं।

उन्होंने कहा कि कल विधानसभा सत्र में चंडीगढ़ का जो मुद्दा उठाया था उसमें सभी विपक्षी दलों ने एकमत होकर जो आवाज बुलंद की है उसके लिए हम सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं का भी धन्यवाद करते हैं। एसवाईएल मुद्दे पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट से केस जीत गए हैं तो फिर भी पंजाब पानी नहीं दे रहा तो यह कोर्ट की अवमानना बनती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static