SYL मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में जीत चुके हैं हम: ओमप्रकाश धनखड़

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2017 - 03:55 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज):भिवानी में आज कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ हलवासिया विद्या विहार के वार्षिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि एस.वाई.एल.पर उच्चतम न्यायलय में हरियाणा की विजय हो रही है। एस.वाई.एल. का जितना भी नुकसान हुआ है। राजनीतिक के कारण हुआ है। कल जो इनेलो का हाल सभी ने देखा है यह सिर्फ सिंबोलिक कार्यक्रम था। उन्होंने अभय चौटाला पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि हम तो माला लेकर बैठे थे कि चौटाला पानी लेकर आएगा लेकिन खाली हाथ आ गया। 

ओमप्रकाश धनखड़ ने जाट आरक्षण पर कहा कि गत वर्ष दर्ज 1500 मुकद्दमें वापिस ले लिए गए हैं। सरकार खुले मन से आरक्षण के पक्ष में है और मात्र 5 मिनट में आरक्षण दे भी दिया गया था, लेकिन उच्च न्यायलय में याचिका दायर होने से यह मामला विचारधीन है। उन्होंने कहा कि समाज ने जैसा ड्राफ्ट तैयार करने को कहा वैसा ही ड्राफ्ट तैयार किया गया और उनके हिसाब का ही सरकार की तरफ से एडवोकेट जगदीप धनखड़ को पैरवी के लिए लगाया गया। उन्होनें सहायता राशि की बात कही वो भी दी गई। उसके बाद घायलों को सहयोग कर दिया गया। नौकरी की बात आई तो नौकरी की बात भी सरकार ने मान ली और नौकरियां भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जो मामले सी.बी.आई. में दर्ज हुए वो कभी वापिस नहीं होते और न ही इस का कोई वैधानिक रास्ता है। हरियाणा एडेवोकेट जनरल ने भी अपनी स्टेटमैंट में कहा है। सरकार पूरे खुले मन और संवैधानिकता के साथ वार्ता करके आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वाणी और संयम दोनों महत्वपूर्ण है। आंदेलन के मंचों से जिस प्रकार की वाणी का प्रयोग हो रहा है वो दुर्भाग्य पूर्ण है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static