वैष्णो देवी से लौटी महिला में मिले कोरोना के लक्षण, अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 01:49 PM (IST)

यमुनानगर(सूरेन्द्र)- यमुनानगर में कोरोना वायरस को लेकर एक और संदिग्ध मामला सामने आया है। वैष्णो देवी से लौटी एक महिला में कोरोणा वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद उसे यमुनानगर स्थित ट्रॉमा सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है 

बता दें कि महिला हाल ही में वैष्णो देवी से लौटी और उसे खांसी जुकाम व बुखार की शिकायत हुई जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया । अस्पताल में डॉक्टरों की विशेष टीम उसकी निगरानी कर रही है । जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय दहिया ने बताया की महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद बाकी का निर्णय लिया जाएगा।

दहिया ने बताया कि इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को स्वयं सतर्क होना होगा ।उन्होंने जानकारी दी कि यमुनानगर जिला में 350 बेड की व्यवस्था की गई है जो सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static