सोसाइटी में प्रशासन ने तोड़ा मंदिर, जमकर हुआ विरोध, तनातनी का माहौल

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 05:09 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-85 की पिरामिंड हाइट्स सोसाइटी में मंदिर को लेकर चला आ रहा विवाद अब तूल पकड़ गया। सोसाइटी में बनाए गए शिव मंदिर को तोड़ने के लिए आज प्रशासनिक अमला तोड़फोड़ दस्ते के साथ पहुंच गया। जैसे ही लोगों को इसकी भनक लगी तो लोग विरोध में सामने आ गए जिसके बाद भारी पुलिसबल को मौके तक तैनात किया गया। पुलिसबल की मौजूदगी में मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं, लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है। लोगों का कहना है कि बिल्डर की मनमानी पर रोक लगाने की बजाय अधिकारी भी उनकी आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए यह मंदिर तोड़ रहे हैं।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान लोगों और पुलिस के बीच तनातनी का माहौल भी हो गया। लोगों का आरोप है कि बिल्डर की तरफ से कुछ नुमाइंदे भी इस कार्रवाई के दौरान आए थे जिन्होंने सोसाइटी निवासियों के साथ मारपीट करने का प्रयास भी किया। इस दौरान पुलिस के बीच में आने के कारण माहौल नहीं बिगड़ा। हालांकि पूरी सोसाइटी में तनाव का माहौल है जिसके कारण पुलिस बल को तैनात किया गया है। 

 

आपको बता दें कि पिछले दिनों सोसाइटी निवासियों ने सोसाइटी में एक मंदिर का निर्माण किया था जिसे तोड़ने के लिए बिल्डर आगे आया था। लोगों का कहना है कि बिल्डर ने उन्हें फ्लैट बेचते वक्त मंदिर का स्थान भी बताया था,लेकिन आज तक बिल्डर मंदिर का निर्माण करने में असफल रहा। इसका लोगों ने विरोध किया और मामला पुलिस तक पहुंचा था।

 

 उस वक्त पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचित करते हुए मामले को शांत करा दिया था, लेकिन आज एक बार फिर मामला तूल पकड़ गया। उस वक्त जब पुलिस ने मामले की जांच की और बिल्डर पक्ष से भी पूछा तो उन्होंने सोसाइटी निवासियों द्वारा मंदिर को बिल्डर की जगह पर अवैध रूप से बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि रिलीजियस प्लेस के लिए अलग स्थान तय है, लेकिन सोसाइटी निवासी जबरन इसी स्थान पर कब्जा कर मंदिर बनाना चाहते हैं। यहां सोसाइटी निवासियों ने मंदिर का निर्माण करने के साथ ही पूजा अर्चना भी शुरू कर दी थी, लेकिन आज भारी पुलिसबल की मौजूदगी में मंदिर को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। फिलहाल सोसाइटी में पुलिस बल को तैनात किया गया है। सोसाइटी निवासियों ने पुलिस को भी शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static