अध्यापक ने किया आत्महत्या का प्रयास, हेडमास्टर व सहकर्मी पर परेशान करने का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 04:21 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): जाखल से कुछ दूरी पर रेलवे स्टेशन के पास एक अध्यापक ने रेलगाडी के नीचे आकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया लेकिन उसकी जान तो बच गई । अध्यापक ने अपने स्कूल के हेड टीचर व अन्य एक टीचर पर उसे मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। मामले की सूचना मिलने के बाद पंजाब रेलवे पुलिस कार्रवाई के लिए नही पहुंंची तथा चिक्तिसकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अग्रोहा मेडीकल कालेज रेफर कर दिया। 

जानकारी अनुसार भोला सिंह पंजाब के जिला मानसा के गांव बोहा की बाज़ीगर बस्ती में बने स्कूल में अध्यापक है। मंगलवार सुबह उसने जाखल से कुछ दूरी पर रेलगाडी के नीचे आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन उसकी जान बच गई, लेकिऩ उसकी एक टांग व एक पूरे हाथ का हिस्सा कट गया। राहगीरों नें उसे जाखल के सरकारी हॉस्पिटल में पहुंचाया। जहां उसका प्रथमिक उपचार कर अग्रोहा रेफर कर दिया है। भोला सिंह ने बताया कि वह बोहा बाज़ीगर बस्ती स्कूल में कार्यरत है तथा स्कूल हेड टीचर बलविंदर सिंह व दूसरा कर्मचारी चरनजीत उसे मानसिक तौर पर परेशान करते थे जिस से वो दुखी हो गया था उसके बाद उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static