कैथल: बाल भवन में टीचर ने छोटे बच्चों को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 08:19 AM (IST)

कैथल: शहर के बाल भवन में एक टीचर द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि टीचर कविता किस प्रकार छोटे-छोटे बच्चों को बेरहमी से पीट रही है। वीडियो आने के बाद एक बच्चे की मां ने थाना सिविल लाइन में लिखित शिकायत दी है। शिकायत के अनुसार उसकी ढाई साल की बच्ची बाल भवन के क्रच में जाती है। वहां नियुक्त कविता नामक टीचर सभी बच्चों के साथ जानवरों जैसा सलूक करती है। यह टीचर बात बात पर बच्चों को पीटती है, फर्श पर पटक कर मारती है और उनके गाल व कान खींचती देती है। 

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे को बाल भवन में इसलिए डाला था ताकि वह कुछ सीख सके लेकिन वहां की स्थिति बहुत भयानक है। एक बच्चे की मां ने रोते हुए बताया कि उनकी बच्ची डरी सहमी सी आती है। जब भी वे उसे बाल भवन छोडऩे जाते हैं तो टीचर को देखकर उससे लिपट जाती है और बाल भवन में जाने से मना करती है। यह बच्ची टीचर कविता को देखते ही रोने लग जाती हैं। बच्चों को थप्पड़ मारना, फर्श पर पटक के गिराना, उनके कान व गाल पकडक़र टॉर्चर करना आम बात है। इस बारे में पहले भी कई बार बच्चों के अभिभावकों ने डीसीडब्ल्यूओ से शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की।

आज 3 बच्चों की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें साफ दिख रहा है कि अध्यापिका कविता बच्चों को किस बेरहमी से मार रही है। बच्चे रोते चिल्लाते रहते है लेकिन बेरहम टीचर का दिल नहींं पसीजता। जब इस बारे में एक बच्चे की मां ने कविता से बात की तो वह उसे धमकाने लगी कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, मेरी पहुंच ऊपर तक है। बच्चों के अभिभावकों ने उपायुक्त से मांग की है कि इसके खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया जाए और उसे सस्पेंड किया जाए।

अध्यापिका के खिलाफ की जाएगी आवश्यक कार्रवाई: उपायुक्त:
इस बारे में कैथल के डीसी जगदीश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं मामले की जांच करवाउंगा और दोषी पाए जाने पर अध्यापिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जांच के बाद होगी कार्रवाई: एसएचओ 
वही इस मामले को लेकर सिविल लाइन एसएचओ ने बताया है कि पीड़ित बच्चे की मां द्वारा लिखित में शिकायत दी गई है जिसकी फिलहाल जांच की जा रही है और जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी !


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static