कल 10 बजे तक नहीं निकला हल तो दूंगा स्टाफ के साथ धरना :धर्मवीर

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 06:02 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज):  भिवानी में शिक्षा जगत के नामी शिक्षण संस्थान वैश्य मॉडल स्कूल के अध्यापकों ने आज हड़ताल कर स्कूल के मुख्य द्वार का तालेबंदी के साथ घेराव कर विरोध जताया। धरने पर बैठे स्टाफ के सदस्यों का समर्थन करते हुए  सासंद धर्मवीर ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर कर सुबह 10 बजे तक स्कूल प्रशासन व मेनेजमेंट ने कोई हल नहीं निकाला तो वे भी स्टाफ के साथ धरने पर बैठेंगे। 
PunjabKesari
 गौरतलब है कि संस्थान में कुछ समय पहले नई प्रबंध समिति का चयन किया गया और चयन हुई समिति ने अचानक कई वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को हटाने का फरमान जारी कर दिया। साथ में यह भी फरमान था कि इसके लिए नए सिरे से चयन किया जाएगा  जिसके लिए एक परीक्षा होगी और उस परीक्षा को पास करने वाले ही चयन किए जाएंगे। 
PunjabKesari
जिसके चलते सभी अध्यापक और चतुर्थ कर्मचारी विरोध पर उतर आए। इनमें कुछ कर्मचारी तो वो हैं जो हर प्रकार की परीक्षा को क्वालीफाई कर करीब 8 -10 वर्ष से सेवा दे रहे है। इस मामले में जब अध्यापकों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान ने अचानक तुगलकी फरमान निकालकर हमें बेरोजगार करने की साजिश रची है जिसका हम विरोध कर रहे है। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वे धरने प्रदर्शन पर रहेंगे और स्कूल की हड़ताल रखेंगे। नई समिति अपने फरमान को वापिस ले नहीं तो बड़ा अांदोलन करेंगे। उनका कहना है कि वर्षों से हम यहां सेवा दे रहे है। अब अचानक कौन सी समस्या आ गई कि हमें रिलीव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समिति ने 75 के करीब अध्यापको को रिलीव करने का नोटिस जारी किया है। इस मामले में जब विद्यालय की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों से बात कि गई तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया। 
PunjabKesari
मौके पर पहुंचे प्राइवेट स्कूल वैलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव व बीजेपी नेता रामअवतार शर्मा ने कहा कि उन्होंने अध्यापकों की समस्या के बारे में यहां जाना है।  इनकी समस्या का हल प्रबंध समिति से मिलकर जल्द ही किया जाएगा और शिक्षा मंत्री के समक्ष भी इस समस्या को सामने रखेंगे। साथ ही सभी को वापिस ज्वाइन करवाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static