सरकारी स्कूलों में कार्यरत इन अध्यापकों को जल्दी मिलेगा प्रमोशन, सूची तैयार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 04:24 PM (IST)

चडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत सी.एंड.वी कला अध्यापकों का जल्द ही रिक्तियों के आधार पर पीजीटी के पद पर प्रमोशन किया जाएगा, इसके लिए मौलिक शिक्षा विभाग ने सी.एंड.वी कला अध्यापकों की राज्य स्तरीय वरिष्ठता सूचि तैयार कर ली है।
मौलिक शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के निदेशक की ओर से राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों के अंतर्गत कार्यरत सभी सी.एंड.वी कला अध्यापकों को अवगत करवा दें कि उनकी वरिष्ठता सूचि नियमित कार्यग्रहण तिथि के आधार पर तैयार करके विभाग की वैबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इस सूचि में अपनी वरिष्ठता को लेकर अगर किसी अध्यापक को आपत्ति है तो सात दिन के अंदर-अंदर प्रमाणित दस्तावेजों सहित निदेशालय को ई-मेल करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह वरिष्ठïता सूचि केवल पीजीटी की पदोन्नति के लिए ही मान्य होगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)