सोनीपत में मालगाड़ी की पावर में आई तकनीकी खराबी, इन ट्रेनों के थमे पहिये

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 07:04 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः सोनीपत में दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग के होलंबी कलां स्टेशन पर मालगाड़ी की पावर में तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण पांच ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुई है। इसके बाद सोनीपत से इंजीनियर की टीम मौके पर पहुंची और पावर की तकनीकी खराबी को दूर किया। इसके बाद करीब 2 घंटे के बाद दूसरी पावर लगाकर मालगाड़ी को पानीपत की ओर रवाना किया गया। 

ये गाड़ियां हुई लेट

दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर वीरवार सुबह 6:40 बजे पानीपत की तरफ जा रही मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इससे मालगाड़ी को होलंबी कलां स्टेशन पर ही खड़ा कर दिया गया। मालगाड़ी के पीछे आ रही ट्रेन संख्या 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस को खेड़ा कलां स्टेशन, 12011 कालका शताब्दी को सब्जी मंडी, 12477 शान-ए-पंजाब को बादली, 04449 दिल्ली-कुरुक्षेत्र रूट की सवारी गाड़ी बादली और 20847 उधमपुर एक्सप्रेस को दिल्ली स्टेशन पर रोके रखा। करीब 50 मिनट के बाद सोनीपत से दूसरी पावर मंगवाकर मालगाड़ी को पानीपत की ओर रवाना किया गया। 

इसके बाद ट्रेनों का परिचालन सुचारू हुआ। ऊंचाहार एक्सप्रेस 4:51 घंटे, शान-ए-पंजाब 2:25 घंटे, कालका शताब्दी सवा घंटे, उधमपुर एक्सप्रेस 2:04 घंटे व दिल्ली-कुरुक्षेत्र रूट की सवारी गाड़ी 1:44 घंटे की देरी से सोनीपत स्टेशन पर पहुंची।

होलंबी कलां स्टेशन पर मालगाड़ी की पावर आई खराबीः मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

दिल्ली मंडल में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि होलंबी कलां स्टेशन पर अचानक मालगाड़ी की पावर में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके बाद दूसरी पावर लगाकर मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static