रेवाड़ी में किशोरी ने किया सुसाइड, परिजनों के बाहर जाते ही उठाया खौफनाक कदम
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 08:29 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी के धारूहेड़ा के सेक्टर-6 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बुधवार दोपहर एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 17 वर्षीय किशोरी शबनम ने घर में अकेले रहते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद कॉलोनी में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाला यह परिवार करीब 19 वर्ष पूर्व रोजगार की तलाश में धारूहेड़ा आकर बसा था। शबनम के माता-पिता स्थानीय थाने के सामने सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं।
घर पर नहीं थे परिजन
परिजनों के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे घर पर कोई मौजूद नहीं था। शबनम की छोटी बहन खाना देने के लिए माता-पिता के पास गई हुई थी। वापस लौटने पर उसने घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद पाया। आवाज देने पर कोई जवाब न मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर शबनम चुन्नी के सहारे पंखे से लटकी मिली।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
सूचना मिलते ही धारूहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल रेवाड़ी भेज दिया। जांच अधिकारी एसआई अनीष यादव के अनुसार प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कल भी हुई थी ऐसी ही घटना
गौरतलब है कि एक दिन पहले भी इसी सेक्टर-6 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 14 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दो दिनों में दो नाबालिग लड़कियों की आत्महत्या से क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)